पंजीकृत समाचार पत्र
समाचार पत्र एक ऐसा प्रकाशन होता है जिसमें, विज्ञापनों के साथ अथवा इनके बगैर, अंशत: अथवा अधिकांशत: राजनैतिक अथवा अन्य समाचार होते हैं। यह 31 दिनों तक के अंतराल पर बड़ी संख्या में प्रकाशित किया जाता है।
इसके पास ग्राहकों की वास्तविक सूची होनी चाहिए।
यदि ऐसा समाचार पत्र उस क्षेत्र के अधीक्षक अथवा वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर के कार्यालय में पंजीकृत है जहां समाचार पत्र प्रकाशित किया जाना है, तो इसे डाक व्यय की रियायती दरों पर ‘पंजीकृत समचार पत्र’ के रूप में माना जाएगा। पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है।
समाचार पत्र को आबंटित पंजीकरण सं. समाचार पत्र के मुख पृष्ठ के ऊपरी हिस्सेर में मुद्रित किया जाना चाहिए जिसके पहले ‘पंजीकृत’ शब्दत लिखा होना चाहिए।