​​ Book-Packet image

बुक पैकेट​

अधिकतम भार5 कि.ग्रा.
निर्धारित आकारन्यूनतमअधिकतम
बेलनाकार (रोल फॉर्म) में लम्बाई10 से.मी.80 से.मी.
कुल लम्बाई + 2 व्यास17 से.मी.100 से.मी.
बेलनाकार के अलावा10 से.मी. x 7 से.मी.60 से.मी.x 30 से.मी.x 30 से.मी.
टिप्पणी : बुक पैकेट, चाहे उसे बन्द। अवस्था में अथवा खुले में कार्ड के रूप में भेजा गया हो, अंतर्देशीय पोस्ट, कार्ड से अधिक पतला अथवा लचीला नहीं होगा।
निषेध :
  • बुक पैकेट पर कोई वैयक्तिक संदेश संलग्नस नहीं किया जाएगा अथवा लिखा नहीं जाएगा।
  • इसमें कागजीमुद्रा, डाक टिकटें,अथवा अन्यी टिकटें , चेक आदि नहीं रखी जाएंगी ।परन्तु इसमें टिकट लगा अपना पता लिखा पोस्ट कार्ड अथवा अंतर्देशीय पत्र अथवा आवरण रखा जा सकता है

मुद्रित पुस्तकों वाले बुक पैकेट

इसके विनिर्देश बुक पैकट जैसे ही हैं ।

इसमें नियमित अंतराल के पश्चाेत छपने वाला कोई भी प्रकाशन नहीं होगा। किसी विज्ञापन की अनुमति नहीं है।

पत्रिकाओं वाले बुक-पैकेट​

इसके विनिर्देश बुक-पैकेटों जैसे ही हैं, शर्तें :

इसकी अंतर्वस्तुद में ‘भारतीय समाचार पत्र रजिस्ट्रार’ के यहां पंजीकृत पत्रिकाएं होंगी। पत्रिका के प्रथम अथवा अंतिम पृष्ठे पर ‘भारतीय समाचार पत्र रजिस्ट्रार के यहां क्र.सं. . . . . . . . के अंतर्गत पंजीकृत’ मुद्रित करना होगा।

पैटर्न एवं सैम्पिल पैकेट

​​​​इसमें वस्तुवओं के वास्तैविक ट्रेड पैटर्न अथवा सैम्पेल हो सकते हैं जिनका कोई बिक्री मूल्यथ नहीं है तथा जिसे किसी सामग्री के साथ अथवा उसके बगैर बुक पैकेट के रूप में भेजा जा सकता है।

इसके विनिर्देश​ वही होंगे जो बुक पैकेट के मामले में होते हैं।

अधिकतम भार : 2 कि.ग्रा.​