पोस्ट कार्ड
निर्धारित आकार के कार्ड पर खुला संदेश।
यह दो किस्मों में
उपलब्ध है:एकल और जवाबी पोस्ट कार्ड। पोस्ट कार्ड केवल भारत के अन्दर ही प्रेषित किए जाते हैं ।
परिमाप: 14 से.मी. × 9 से.मी.(लम्बाई और चौड़ाई).
प्राइवेट तौर पर तैयार किए गए पोस्ट कार्ड उत्कीर्ण पोस्ट कार्ड से अधिक पतले अथवा अधिक लचीले नहीं होंगे तथा उनका आकार और मोटाई उत्कीर्ण पोस्ट कार्ड जैसी होगी।