Surface Air Lifted image

सर्फेस एयर लिफ्टेड (एसएएल)

सर्फेस एयर लिफ्टेड (एसएएल) भारतीय डाक की एक और प्रीमियम डाक सेवा है। एसएएल डाक समुद्री डाक से तीव्र परन्तुा फिर भी एयर मेल से अधिक किफायती है-यह तीव्र एवं किफायती डाक वितरण के लिए एयर एवं सर्फेस परिवहन का आदर्श जोड़ है।

एसएएल डाक को डाक भेजने वाले मूल देश से उसके गंतव्य देश के बीच एयर लिफ्ट किया जाएगा। परन्तुक, डाक भेजने वाले देश में विनिमय कार्यालय तक तथा गंतव्य् देश में वहां के विनिमय कार्यालय से वितरण के प्वाेइंट तक उसका पारेषण सर्फेस द्वारा किया जाएगा।

विशेषताएं
  • एसएएल सेवा विश्वाभर में 39 देशों में उपलब्धज है।
  • एसएएल पार्सल पर जिस तरफ पता लिखा हो उसकी तरफ सबसे ऊपर एसएएल शब्दल साफ अक्षरों में लिखे होने चाहिए।
  • मुम्बऔई में बुकिंग के समय ही हम कस्टिम जांच की अतिरिक्तल सुविधा देते हैं। इसलिये डबल हैंडलिंग और पैकेजिंग की आवश्य कता नहीं होती; यदि एसएएल मेल बुकिंग के लिए एफपीओ मुम्बिई जीपीओ एनेक्सीव भवन के निर्यात सेक्शजन में लाई जाती है।
  • एसएएल सेवा मौजूदा सर्फेस तथा एयर मेल सेवाओं के अलावा उपलब्ध है।
  • एसएएल डाक उन सभी डाकघरों से बुक की जा सकती है जहां अभी सर्फेस पार्सल बुक किए जाते हैं।
  • सर्फेस एयर लिफ्टेड (एसएएल)
  • एसएएल सेवा के अंतर्गत बुक किए सभी पार्सलों के लिए भी बीमा सुविधा उपलब्धक है।
  • एयर मेल पर लागू सभी निषिद्धताएं एसएएल मेल पर भी लागू होंगी।
  • पार्सल पोस्टा पर लागू सभी आवश्येक औपचारिकताओं से एसएएल मेल को भी गुजरना होगा। ​​