​​​​​​​​​​ Pincode image

पिनकोड

डाक इंडेक्सर संख्याअ (पिन) अथवा पिनकोड डाकघर का 6 अंकों का कोड है जिसका प्रयोग भारतीय डाक द्वारा किया जाता है। पिन को 15 अगस्त , 1972 में लागू किया गया था। समूचे देश में 9 पिन क्षेत्र है। शुरु के 8 भौगोलिक क्षेत्र हैं तथा 9वां अंक सेना डाक सेवा के लिए आरक्षित है। प्रथम अंक किसी एक क्षेत्र को प्रदर्शित‍ करता है। प्रथम 2 अंक साथ-साथ उप क्षेत्र अथवा उनमें से एक डाक सर्किल को दिखाता है। प्रथम 3 अंक साथ-साथ छटाई/राजस्वे जिला को प्रदर्शित करता है। अंतिम 3 अंक वितरण डाकघर को प्रदर्शित करता है।

पिन का प्रथकम अंक निम्नाघनुसार प्रदर्शित करता है :
प्रथम अंकक्षेत्रकवर किए गए राज्य‍
1 उत्तकरीदिल्लीए, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मूव एवं कश्मीरर
2 उत्तलरीउत्तलर प्रदेश एवं उत्तिराखण्डु
3 पश्चिमीराजस्था न तथा गुजरात
4 पश्चिमीमहाराष्ट्र , मध्यत प्रदेश तथा छत्ती सगढ़
5 दक्षिणीआंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक
6 दक्षिणीकेरल तथा तमिलनाडु
7 पूर्वपश्चिम बंगाल ओडि़शा तथा पूर्वोत्तधर
8 पूर्वबिहार तथा झारखण्डश
9 सेना डाक सेवा (एपीएस)सेना डाक सेवा
पिन कोड के प्रथम 2 अंक निम्नाानुसार दर्शाते हैं :
पिन कोड के प्रथम 2 अंक सर्किल
11 दिल्ली
12 एवं 13 हरियाणा
14 से 16 पंजाब
17 हिमाचल प्रदेश
18 से 19 जम्मू एवं कश्मीर
20 से 28 उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल
30 से 34 राजस्थान
36 से 39 गुजरात
40 से 44 महाराष्ट्र
45 से 49 मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
50 से 53 आंध्र प्रदेश
56 से 59 कर्नाटक
60 से 64 तमिलनाडु
67 से 69 केरल
70 से 74 पश्चिम बंगाल
75 से 77 ओडि़सा
78 असम
79 पूर्वोत्तेर
80 से 85 बिहार एवं झारखण्ड
90 से 99 सेना डाक सेवा (एपीएस)​